The process of disengagement on LAC between India and China is in progress. However, no one trusts China. The world's eyes remain equal on China's antics. Meanwhile, a top commander of the US told his country's MPs that China has still not retreated from many parts on the LAC. Where China was captured during the border dispute.
भारत चीन के बीच LAC पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया जारी है. हालांकि चीन पर किसी को भी भरोसा नहीं है. चीन की हरकतों पर दुनियाभर की नजरें बराबर बनी रहती हैं। इस बीच अमेरिका के एक टॉप कमांडर ने अपने देश के सांसदों से कहा कि चीन अभी भी एलएसी पर कई हिस्सों से पीछे नहीं हटा है. जहां चीन ने सीमा पर विवाद के दौरान कब्जा कर लिया था.
#IndiaChinaDispute #USCommanderOnIndiaChina #LAC